हमें अंग्रेजी बोलता देख
ड्राईवर सीधे अंग्रेजी नाश्ते की दुकान पर ले गया
और बोला
“साहब चीज-सैंडविच खाओ”

हमने कहा “अरे भाई-
दिखावे पे मत जाओ, अपनी अकल लगाओ।
भाषा छोड़ सब देशी है
अरे ये तो बता, कौन से एंगल से हम विदेशी हैं?”

वो सकपकाया और धीरे से बोला-
“साहब क्या कहें हम गरीब तो दर-ब-दर भटकते हैं।
पर आजकल अपने ही सबसे ज्यादे अँगरेज़ बने फिरते हैं।”

बात तो सच ही कही उसने अपने ही अंदाज़ में
कहीं खुद को ही तो नहीं भूल रहे दिखावे के राज में।

3 Comments

  1. Deaf Mamma August 18, 2015 at 3:03 am - Reply

    Kahan gaya hain pandey ji. Twitter aapko miss kar raha hai. Hope all is well. !

  2. Unknown May 18, 2016 at 2:04 pm - Reply

    yahi to hamara durbhagya hai,

  3. Unknown April 10, 2020 at 5:11 pm - Reply

    🙏अति सुंदर

Leave A Comment