हम अक्स ढूँढते रहे उनके चेहरे में,
वो हाथ फेरते रहे उनके चेहरे में।
दिया था, बुझ गया यूँ ही मगर,
तूफ़ान ढूँढते रहे उनके चेहरे में।
ज़माने में हज़ार रंग बिखरे हुए से हैं,
हम रंग ढूँढते रहे उनके चेहरे में
दे दिया मात समंदर को भी, मगर
डूब ही गये हम उनके चेहरे में।
चलो दूर करो गिले-शिकवे सभी,
यूँ नूर आ गया है उनके चेहरे में