उम्मीदें साथ नहीं देतीं इक वक़्त के बाद,
इक वक़्त के बाद अमल करना पड़ता है।
हौसला मगर मुमकिन है इक वक़्त के बाद,
इक वक़्त के बाद कदम बढ़ाना पड़ता है।
दिलासे झूठे हो जाते हैं इक वक़्त के बाद,
इक वक़्त के बाद साथ निभाना पड़ता है।
तुम गये और याद भी गयी इक वक़्त के बाद,
इक वक़्त के बाद चेहरा दिखाना पड़ता है।
दिल जुड़ा फिर टूटा भी इक वक़्त के बाद,
इक वक़्त के बाद प्यार जताना पड़ता है।